देशधारमध्यप्रदेशमुख्य समाचार

विदेशी मेहमानों को खूब भाई काकी की रसोई,में मक्का, ज्वार की रोटी और भाजी

 विदेशी मेहमानों को खूब भाई काकी की मक्का, ज्वार की रोटी और भाजी

संजय बाजपेई /सोनू यादव मांडव

 मांडू । पर्यटन नगरी मांडू में आज यूरेशियन देश के डेलिगेट्स का भारतीय संस्कृति और जिले की आदिवासी लोक संस्कृति की झलक आज अतिथि सत्कार में देखने को मिली, मांडू में आज इंदौर से पहुंचे इन विदेशी मेहमानों ने मांडू के ऐतिहासिक महलों का भ्रमण कर जाना इतिहास,

●.तुलसी की माला और चंदन से किया तिलक और स्वागत की परंपरा निभाई
पर्यटन नगरी मांडू में आज इंदौर से शाम 4:30 बजे यूरेशियन डेलिगेट्स का ग्रुप मांडू पहुंचा, मांडू के जामी मस्जिद महल और होशंग शाह महल में आदिवासी लोक संस्कृति की मादल की थाप पर जिले के जाने-माने कलाकारों ने आकर्षक प्रस्तुति देते हुए आए हुए इन अतिथियों का स्वागत किया, मांडू के जामा मस्जिद महल पर भारतीय परंपरा में अतिथि स्वागत की परंपरा का निर्वाह धार जिला कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने किया बुके और पुष्पमाला पहनकर इन अतिथियों का.
● 197 डेलिगेट्स मांडू पहुंचे
पर्यटन नगरी में आज शाम इंदौर से टेंपो ट्रेवल्स करीब 10 बस से 197 डेलिगेट्स मांडू पहुंचे उन्होंने मांडू के जामा मस्जिद महल और होशंग शाह महल को देखा, इस बार जिला प्रशासन ने अलग-अलग 10-10 लोगों का ग्रुप बनाया था और उसमें एक गाइड तैनात किया था जिसने इन विदेशी मेहमानों को इन महलों का दीदार और इनका इतिहास से इन्हें रूबरू कराया।

● जहाज महल को निहारा और हिंडोला महल के लाइट एंड साउंड को देखा विदेशी मेहमानों ने
मांडू के जहाज महल परिसर के मूंज और कपूर तलाव के साथ इस परिसर के अन्य महलों को इन विदेशी मेहमानों ने देखा और उसके बाद मांडू के इतिहास पर आधारित लाइट एंड साउंड को देख यह मेहमान अभिभूत हुए
● मालवा रिसोर्ट होटल में अतिथि सत्कार के साथ यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम और विशेष भोज का आयोजन आदिवासी लोक संस्कृति में बना आकर्षण का केंद्र
आज मांडू में विशेष अतिथियों के लिए एक बात देखने को मिली कि यहां आज मांडू के मालवा रिसोर्ट होटल में झुग्गी झोपड़ी और आदिवासी कल्चर पर आधारित आने वाले अतिथियों के लिए कुछ पल सांस्कृतिक कार्यक्रम और उन्हें मालवा के लज्जतदार भोजन के साथ काकी की रसोई के स्वाद भरे व्यंजन खिलाकर उन्हें,खुश किया गया.
● प्रदेश के जाने-माने कुक और मांडू के फेमस कुक ने बने लच्छेदार भोजन
देश और प्रदेश के जाने-माने भोजन बनाने वाले एक्सपर्ट कुक को यहां लाया गया था, वही मांडू में आदिवासी मक्की की रोटी उड़द की दाल के लिए यहां के विशेष आदिवासी एक्सपर्ट कुक से बनवाये पकवान, इन अतिथियों के लिए जिला प्रशासन में।
●.सुरक्षा के रहेे पुख्ताइंतजाम

 

पर्यटन नगरी मांडू में विदेशी मेहमानों को आगमन और भ्रमण तक जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह मैं मौके पर खड़े रहकर व्यवस्था संभाली अपनी पुलिस कमान अपनी पूरी टीम के साथ,
● यह अधिकारी मौके पर मौजूद रहे व्यवस्था संभालते हुए
अपर कलेक्टर अश्विन रावत, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक चौधरी, संयुक्त कलेक्टर सारस्वत शर्मा, एसडीएम प्रमोद गुर्जर, एसडीएम रोशनी पाटीदार, मनावर एसडीओपी अनु बेनीवाल, धामनोद एसडीओपी मोनिका सिंह, मांडू थाना प्रभारी राम सिंह राठौड़, यातायात प्रभारी रोहित निगम सहित अन्य अधिकारियों ने यहां की व्यवस्था संभाले हुए थे, आज

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button