रानियां में दीपक गाबा के लिए दिखाएंगे पावर; अन्य पार्टियों ने भी बिछाया जाल
सिरसाएक घंटा पहले कॉपी लिंकरानियां नगरपालिका से अध्यक्ष पद को लेकर चुनाव में उतरे प्रत्याशी।हरियाणा में 19 जून को प्रस्तावित निकाय चुनाव को सिरसा के रानियां में भी हलचल तेज हो गई है। रानियां विधानसभा क्षेत्र है और नगरपालिका भी है। यहां के विधायक रणजीत सिंह चौटाला भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार में बिजली एवं जेल मंत्री हैं। समर्थित प्रत्याशी को नपा की चेयरमैन की कुर्सी तक पहुंचाने में उनकी प्रतिष्ठा भी दांव पर है।रानियां नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में उतरे दीपक गाबा को जजपा-भाजपा का समर्थन है। वहीं कांग्रेस ने गुरविंद्र सिंह को समर्थन दिया है। इनके साथ ही इनेलो के मनोज सचदेवा और आम आदमी पार्टी ने राजेश कुमार को चेयरमैन उम्मीदवार बनाया है। 19 जून को मतदान होगा और प्रत्याशियों के पास अपनी गोटी फिट करने के लिए सप्ताह भर का समय भी नहीं बचा है।पार्षद नहीं, मतदाता चुनेंगे प्रधानसिरसा जिले की रानियां नगर पालिका में 15 वार्ड हैं। अध्यक्ष के साथ यहां पार्षदों का भी चुनाव है, लेकिन जोर अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर ज्यादा लगा है। अध्यक्ष का चुनाव इस बार सीधे हो रहा है, जबकि इससे पहले वार्ड से जीत कर आने वाले पार्षद ही अध्यक्ष चुनते थे।रानियां शहर में चुनाव के लिए 23 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। रानियां के लोग किसे अपना नगर पार्षद चुनेंगे या फिर किस उम्मीदवार को अपना नगर पालिका का चेयरमैन बनाएंगे, इसकी तस्वीर तो 22 जून को चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद ही क्लियर हो पाएगी। लेकिन सरकार से जुड़े नेताओं की प्रतिष्ठा का यहां दांव पर है। बता दे कि रानियां हलके से विधायक चौधरी रणजीत सिंह चौटाला है, जो कि मनोहर सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं।नशा और बेरोजगारी चुनावी मुद्दारानियां शहर के लोगों का मानना है कि रानियां शहर में विकास तो खूब हुआ है, लेकिन नशा और बेरोजगारी दोनों मुद्दे इस बार उठे हैं। हर वार्ड में नशा और बेरोजगारी का बोलबाला है। कुछ मुद्दे तो पिछले बार की नगर पालिका के चुनाव में हल हो गए थे, लेकिन इस बार नशा और बेरोजगारी का मुद्दा हावी रहेगा।15 में से 7 वार्ड आरक्षितशहर में नगर पार्षदों के चुनाव के लिए वार्ड नंबर एक व दो अनुसूचित जाति वर्ग की महिला के लिए आरक्षित किया गया है वार्ड नंबर 7 व 8 अनुसूचित जाति वर्ग (ओपन) के लिए आरक्षित है इसी प्रकार वार्ड नंबर 4,5 व 15 ओपन वर्ग की महिला के लिए आरक्षित है वहीं वार्ड नंबर 3, 6, 9, 10, 11, 12, 13 व 14 ओपन कैटेगरी के लिए चुना गया है जिसके अंतर्गत कोई भी उम्मीदवार नगर पार्षद का चुनाव लड़ सकता है।रानियां में हैं 18437 वोटरनगर पालिका चुनाव के मद्देनजर शहर के 9800 पुरुष मतदाता व 8637 महिला मतदाताओं सहित कुल 18437 मतदाता शहर के 15 वार्डों में बने 23 मतदान केंद्रों पर अपने मत का प्रयोग करेंगे। वार्ड नंबर 1, 2, 7, 8, 9,11 व 15 में एक.एक मतदान केंद्र बनाए गए हैं इसी प्रकार वार्ड नंबर 3, 4, 5, 6, 10, 12, 13 व 14 में बने दो-दो मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने वोट का प्रयोग कर सकेंगे।खबरें और भी हैं…