सरदारपुर । रिंगनोद चौकी क्षेत्र अंतर्गत करीबन दो साल से लगातार पवन चक्कियां के इलेक्ट्रानिक पोल पर लगे एल्युमिनियम के तार चोरी के आरोपीयों का पता लगाने हेतु लगातार थाना प्रभारी को निर्देशित किया जा रहा था, जिसके तारतम्य मे श्रीमान मनोज कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक महोदय जिला धार एवं श्रीमान इंद्रजीतसिंह बाकलवार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जिला धार के निर्देशन मे श्रीमान आशुतोष पटेल अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) महोदय के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप खन्ना व चौकी प्रभारी रिंगनोद उनि गुलाबसिंह भयङिया की टीम द्वारा थाना सरदारपुर के 1. अपराध क्रमांक 421/22 धारा 379 भादवि, 2.अपराध क्र 354/24 धारा – 303(2) बी एन एस तथा 3.अपराध क्र 392/24 धारा – 303(2) बी एन एस के अज्ञात आरोपीयो को पकङने मे मिली बङी सफलता । आगे भी चोरी,लूट एवं अन्य फरार आरोपीयो की धरपकङ कार्यवाही जारी रहेंगी ।
नाम गिरफ्तार आरोपी – 1.कालु पिता प्यारसिंह अमलियार जाति भील उम्र 28 साल नि उण्डेढ
2.मुकेश पिता धनसिंह भुरिया जाति भील उम्र 29 साल नि उण्डेढ
जप्त मश्रुका – चोरी गया मश्रुका इलेक्ट्रानिक पोल मे लगे एल्युमिनियम के तार करीबन 2 क्विंटल, किमती करीबन एक लाख पचास हजार रुपयें को जप्त किया गया ।
उक्त सराहनीय कार्य मे चौकी प्रभारी रिंगनोद उनि जी एस भयङिया, सउनि अजीतसिंह मालवीय, प्र.आर बच्चुसिंह प्रआर. गज्जुलाल, प्रआर. गौरसिंह, आर. दिलीप,आशोक,योगेश,शिव का महत्वपुर्ण योगदान रहा ।