गोवर्धन पूजन के उपलक्ष मे,भक्त और भगवान का अनोखा मिलन
सरदारपुर । ग्राम लेडगाव नगर में श्री श्याम कीर्तन का आयोजन भालोड मोहल्ला मित्र मंडल द्वारा दिनांक 2 नवंबर गोवर्धन पूजन गुड़ी परवा की शाम को 7:00 बजे से प्रभु इच्छा तक किया जा रहा है जिसमें सभी श्याम प्रेमी सिंगर दिनेश जी केवट ओंकारेश्वर से एवं नंदिनी जी त्रिवेदी नागदा से तथा रुद्राक्ष की यादव धार से विशेष प्रस्तुति लेकर आ रहे हैं जिसमें में आप सभी धर्म प्रेमी जन पधारकर आयोजन को सफल , बनावे
जय श्री श्याम, श्याम कीर्तन में में भक्तों का भाग लेने से कीर्तन की मनमोहक प्रस्तुतियों से मन मोह लिया जाता है श्याम के कीर्तन से पूरे नगर को भक्ति में कर देता है