धारमध्यप्रदेशमुख्य समाचार

माँ वाग्देवी मातृशक्ति समरसता कावड़यात्रा में बना इतिहास

माँवाग्देवी मातृशक्ति समरसता कावड़यात्रा में बना इतिहास

   5000 हजार माता बहनो ने भगवान धारनाथ का माँ नर्मदा व स्वयं भू सरस्वती कूप भोजशाला के पवित्र जल से किया जलाभिषेक

धार–भोजशाला और माँ वाग्देवी की मुक्ति तथा उनके गौरव की पुनर्स्थापना हेतु दृढ़ संकल्पित महाराजा भोज स्मृति वसन्तोत्सव समिति धार द्वारा प्रतिवर्ष माँ वाग्देवी मातृशक्ति समरसता कावड़यात्रा का आयोजन किया जाता है। मातृशक्ति कावड़यात्रा का यह 22 वा वर्ष था।इस वर्ष भी पवित्र श्रावण मास के तृतीय सोमवार ,5अगस्त  को माँ वाग्देवी मातृशक्ति कावड़यात्रा धार नगर के अति प्राचीन नागचंद्रेश्वर मंदिर से प्रारम्भ होकर ,धारानगरी के अधिष्ठाता भगवान धारनाथ का माँ नर्मदा एवं स्वंय प्रकट सरस्वती कूप भोजशाला के पवित्र जल से जलाभिषेक किया  कावड़ यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्र सेविका समिति से भारती दीदी कुशवाह उपस्थित थी, साथ ही ज्योति सोनी,   उपस्थित रही । उक्त कावड़यात्रा हेतु समिति की मातृशक्ति द्वारा 1 माह से नगर की समस्त बस्तियों में व धार के समीप 10 किलोमीटर क्षेत्र में स्थित ग्रामीण मातृशक्ति से पवित्र  श्रावण मास में कावड़यात्रा में सम्मिलित होने के लिए सतत सम्पर्क किया जा रहा था । कावड़यात्रा सशुल्क होकर ,सम्मिलित होने वाली मातृशक्ति अपनी कावड़ भी स्वयं सजा कर लाती हैं। माँ वाग्देवी मातृशक्ति कावड़यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई भोजशाला पहुँचेगी।भोजशाला में माँ वाग्देवी के दर्शन करने व अखण्ड संकल्प ज्योति मन्दिर पर जलपान-अल्पाहार पश्चात पुनः नगर में होती हुई धारेश्वर मन्दिर पहुँची । माँ वाग्देवी मातृशक्ति समरसता कावड़यात्रा हेतु श्रीमती कलावती रघुवंशी  को  यात्रा संरक्षक का दायित्व दिया गया है। कावड़यात्रा की संयोजिका का दायित्व श्रीमती चंदा बडू भाबर व सह संयोजिका का दायित्व श्रीमती सुमन जाट, सुनीता शर्मा  तथा श्रीमती सरला पांडर को दिया गया है।कावड़यात्रा में हजारों की सँख्या में माता बहनें प्रतिवर्ष सम्मिलित होकर पुण्य लाभ प्राप्त करती है। इस वर्ष सनातन समाज के अभिन्न अंग किन्नर समाज के सदस्य भी कावड़ यात्रा में शामिल हुए । कावड़यात्रा की तैयारी हेतु समिति   के अध्यक्ष सुरेश जलोदिया  समिति के मंत्री बंटी राठौर, निखिल जोशी , सतीश सोनी,बडू भाबर,ओम प्रजापत,  रवि सिकरवार,जगदीश राठौड़,संदीप चौधरी, शुभम पटेल , विक्रम लववंशी, श्याम मालवा,किशन द्विवेदी बलराम प्रजापत ,संजू शर्मा को प्रमुख़ रूप से  उपस्थित रहे समिति के   अशोक जैन, गोपाल शर्मा, राजेश शुक्ला हेमंत दोराया, कृष्णा नागर , द्वारकाधीश राठौर, द्वारका अग्रवाल, सुधीर वाजपेई,श्याम मालवा, बड़ू भाभर, सतीश सोनी, पप्पू डामोर, अभिषेक मालवीय, रवि सिकरवार, श्रीश दुबे, निखिल जोशी, चुन्नू  जायसवाल,सहित मातृशक्ति से   कृपा चौहान, डोली जाधव, पायल जैन, सुमन जाट, कमला  सोलंकी, नेहा चावला, माही सोलंकी , शिवानी , रमिला दीदी, ममता चौहान, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रही । उक्त जानकारी भोज उत्सव समिति के महामंत्री सुमित जी चौधरी  द्वारा दी गई।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button