भ्रामक व गलत खबर फैलाई जा रही है ,सरदारपुर विधायक ग्रेवाल बोखला रहे है- संजय बघेल
सरदारपुर से सरदार पाटीदार की रिपोर्ट
सरदारपुर । भाजपा नेता संजय बघेल ने सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक ग्रेवाल द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी को पत्र के द्वारा सोयाबिन का भावांतर एवं गेहूं की बोनस राशि सन 2018-2019 एवं 2019-2020 की राशि की मांग की गई । सम्माननीय विधायकजी को याद दिलाना चाहता हु की 18-19 में कांग्रेस की कमलनाथ जी की सरकार थी एवं उस समय भी आप विधायक थे उस समय आपको किसानों की भावांतर राशि एवं बोनस की याद नही आई एवं 2 लाख का कर्ज माफ का वादा भी झूठा साबित कर किसानों को डिफाल्टर करने का काम किया जिसको माननीय cm साहब ने रेगुलर खाते में परिवर्तित किया। चुनाव नजदीक आते ही आपकी नौटंकी शुरू हो जाती है। जबकि भाजपा सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि की राशि बड़ाकर 12000 सालाना कर दी है जिसे भी कमलनाथ सरकार द्वारा बंद कर दी गई थी।चुनाव नजदीक आते ही सम्मानीय विधायक जी को किसानों की याद आने लगी । में आपसे पूछता हु की आपकी विधायक निधि कहा खर्च हुई एवम जनसंपर्क निधि किनके खाते में डाली विधायक जी जवाब दो…….. जनता जागरूक है सब जानती है कहां पर गोलमाल हो रहा है कहां पर विकास की गंगा बह रही है जनता जानती है जल्दी आने वाले समय में जनता इसका जवाब देगी ।