बढ़िया शिक्षा देने की AAP सरकार की प्रतिबद्धता के तहत वर्कशॉप; 320 अध्यापक पहुंचे
लुधियाना: 40 मिनट पहलेकॉपी लिंकशिक्षा मंत्री गुरमीत मीत हेयर संबोधित करते हुए।मुख्यमंत्री भगवंत मान की राज्य के विद्यार्थियों को बढ़िया शिक्षा प्रदान करने की प्रतिबद्धता के अधीन वाशिंगटन डीसी के क्षेत्रीय अंग्रेजी भाषा कार्यालय (रेलो) ने पंजाब के अंग्रेजी के अध्यापकों के लिए एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया। पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी, लुधियाना में स्कूल शिक्षा विभाग के सहयोग से वर्कशॉप करवाई गई।वर्कशॉप में पंजाब भर से 320 अंग्रेज़ी, सामाजिक शिक्षा के अध्यापकों ने भाग लिया। प्रशिक्षण सत्र में शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर, डायरेक्टर एजुकेशन जीएनसीटी दिल्ली के प्रमुख सलाहकार शैलेंद्र शर्मा ने भी अध्यापकों को संबोधित किया।अमेरिकी दूतावास में क्षेत्रीय अंग्रेजी भाषा अफसर रूथ गूडे, अंग्रेज़ी भाषा विशेषज्ञ श्वेता खन्ना, मेंटर (सलाहकार) अध्यापक और शिक्षा डायरेक्टोरेट, जीएनसीटी दिल्ली में अंग्रेज़ी भाषा अध्यापक मनु गुलाटी ने इस वर्कशॉप को विद्यार्थियों और अध्यापकों के साथ अंग्रेजी विषय पर वार्तालाप किया।अध्यापकों से साझा किए अनुभवरूथ गूडे (रेलो) ने वर्कशॉप को संबोधित करते हुए भाषायी कक्षाओं में अंग्रेज़ी के प्रयोग के महत्व पर ध्यान केंद्रित कर अध्यापकों से अपने जीवन के प्रेरणादायक और वैश्विक अनुभव साझा किए। शिक्षा मंत्री मीत हेयर ने अध्यापकों को स्कूलों में आ रही दिक्कतों के बारे में पूछा और स्कूलों में किस तरह बढ़िया शिक्षा प्रणाली को लागू किया जाए इस पर भी विचार विमर्श किया।शिक्षा मंत्री ने अध्यापकों को केवल अध्यापन पर पूरा ध्यान देने के लिए प्रेरित करते हुए आश्वासन दिया कि उनको भविष्य में सभी गैर-शिक्षण गतिविधियों से मुक्त किया जाएगा। मंत्री मीत हेयर ने पंजाब में बढ़िया शिक्षा लाने के लिए विदेशों से हर संभव विचारों और विधियों को अपनाने और समझने की बात कही।खबरें और भी हैं…