जुमे की नमाज के बाद सड़क पर उतरा मुस्लिम समाज, कलेक्ट्री पर प्रदर्शन किया
कोटा: 8 मिनट पहलेपैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के बाद भाजपा से निष्कासित नेता नूपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कोटा में भी मुस्लिम समाज सड़क पर उतरा। जुमे की नमाज के बाद सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) की अगुवाई में समाज के लोगों ने कलेक्ट्री पर प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने नूपुर शर्मा व नवीन जिंदल को कठोर धाराओं में गिरफ्तार करने की मांग की। इधर नए कोटा में भी मुस्लिम समाज ने दादाबाड़ी थाने के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान अल्लाह-हू- अकबर के नारे लगे।SDPI ने ज्ञापन में लिखा है कि नूपुर शर्मा द्वारा टीवी चैनल डिबेट में पैगंबर मोहम्मद के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का काम किया। वहीं नवीन जिंदल ने की अशोभनीय टिप्पणी कर मुस्लिम समुदाय की आस्था को ठेस पहुंचाने का काम किया। पुलिस प्रशासन द्वारा मुकदमा तो दर्ज कर लिया गया है लेकिन दोनों की गिरफ्तारी नहीं की गई है इससे मुस्लिम समाज में काफी रोष व्याप्त है। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, धर्म के आधार पर समुदाय के बीच शत्रुता बढ़ाने, देश में शांति भंग करने पर कठोर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने कोटा में भी उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।खबरें और भी हैं…