देशधारमध्यप्रदेशमुख्य समाचार

तेलंगाना मैं चोरी करने वाले खेरवा जागीर के अशरफ को पुलिस ने पकड़ा

तेलंगाना मैं चोरी करने वाले खेरवा जागीर के चोर अशरफ को पुलिस ने पकड़ा

धार । पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में सायबर सेल धार टीम को तेलंगाना राज्य के नालगोण्डा जिले में 25 लाख रुपये की चोरी कर फरार हुवे आरोपी अशरफ को 25 लाख रुपये नगदी व वाहन सहित पकडने में मिली महत्वपूर्ण सफलता।*

 धार पुलिस को तेलंगाना राज्य में 25 लाख रुपये की चोरी कर फरार हुए आरोपी को पकडने में मिली महत्वपूर्ण सफलता।
 धार पुलिस को आरोपी के कब्जे से 25 लाख रुपये व घटना में प्रयुक्त कार को बरामद करने में मिली महत्वपूर्ण सफलता।
 तेलंगाना राज्य में 25 लाख रुपये की चोरी कर फरार हुआ था आरोपी अशरफ।
 धार पुलिस की मुखबिर सूचना के आधार पर पकडा गया आरोपी अशरफ।
 पूर्व में आरोपी अशरफ के विरुद्ध पुणे (महाराष्ट्र) एवं थाना सिमरोल जिला इंदौर में चोरी व थाना मनावर में मारपीट संबंधी अपराध दर्ज हैं।
पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा तेलंगाना राज्य के जिला नालगोण्डा के थाना नारकट पल्ली के अपराध क्रमांक 37/2025 धारा 305 (c) BNS में फरियादी से चैन्नई से हैदराबाद जाने वाली बस में से 25 लाख रुपये से भरे बैग चोरी के कर फरार हुवे आरोपी अशरफ निवासी खेरवा जागीर थाना मनावर जिला धार की धड़पकड़ हेतु अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनावर श्रीमति अनु बेनिवाल (भा.पु.से.) के नेतृत्व में सायबर सेल धार प्रभारी प्रशांत गुंजाल को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर उचित कार्यवाही हेतु लगाया गया था।
इसी तारतम्य में दिनांक 17.02.2025 को सायबर सेल धार टीम व तेलंगाना पुलिस टीम के साथ मिलकर विश्वसनीय मुखबिर से सूचना के आधार पर तेलंगाना राज्य के जिला नालगोण्डा के थाना नारकट पल्ली के अपराध क्रमांक 37/2025 धारा 305 (c) BNS के फरार आरोपी अशरफ खान पिता हाजी रोशन मुस. उम्र 42 वर्ष निवास खेरवा जागीर थाना मनावर जिला धार को पकडकर आरोपी अशरफ व्दारा चोरी किये गये 25 लाख रुपये नगदी व घटना में प्रयुक्त की गई कार क्रमांक MP-09-DU-9680 बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई।
गिरफ्तार आरोपी का नाम
1. अशरफ खान पिता हाजी रोशन मुस. उम्र 42 वर्ष निवास खेरवा जागीर थाना मनावर जिला धार
जप्त मश्रुका का विवरण
1 आरोपी अशरफ के कब्जे से 25 लाख रुपये नगदी व कार क्रमांक MP-09-DU-9680 कुल मश्रुका कीमत 35,0000/- रुपये

सराहनीय योगदान-
आरोपी अशरफ को गिरफ्तार करने में सायबर शाखा प्रभारी प्रशांत गुंजाल, उनि विनय परमार, सउनि रामसिंह गौड, प्रआर.राजेश,प्रआर. बलराम भंवर, प्रआर. ललित, आर. भानुप्रताप सिंह राजपूत, आर. रोहित नरगावे, आर. प्रशांत सिंह चौहान, आर. राहुल बांगर, आर. अंकित रघुवंशी, आर. राघवेन्द्र व तेलंगाना राज्य के निरीक्षक जितेन्द्र रेड्डी व उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button