पत्रकार- आओ खबरीलाल, बड़े दिनों बाद आए हो क्या खबर लाए हो?
खबरीलाल- खबर तो बहुत बड़ी है एवं महत्वपूर्ण है
पत्रकार- क्या खबर है जल्दी बताओ
खबरीलाल- यह खबर नेताओं को खबरदार करने वाली है
पत्रकार- कैसे ?
खबरीलाल- प्रदेश के एक बड़े नेता एक चाचा से मिलने गए
पत्रकार- तो इसमें कौन सी बड़ी बात है
खबरीलाल- अरे भाई धैर्य रखो और पूरी खबर सुनो
पत्रकार- ठीक है बताओ पूरी खबर क्या है
खबरीलाल- प्रदेश के बड़े नेता चाचा से मिलने गई यह खबर इसलिए बड़ी है क्योंकि उन चाचा के पोते पर गंभीर आरोप है
पत्रकार- कौन चाचा और उनका पोता कौन है पूरा खुल के बताओ
खबरीलाल- नहीं अभी पूरा खुलकर नहीं बताऊंगा चाचा का पोता नाबालिक है और न्यायालय के आदेश है की किसी भी नाबालिक आरोपी की पहचान उजागर नहीं की जाए हम न्यायालय का सम्मान करते हैं
पत्रकार- ठीक है यह तो समझ में आ गया कि चाची का पोता निश्चित कुछ गलत काम करता है तभी पुलिस में आरोपी बनाया है
खबरीलाल- निश्चित ही बहुत गंभीर मामला है जिस अवैध काम के आरोप उस पर लग रहे है उस अवैध काम के कारण कई युवा अपनी जिंदगी बर्बाद चुके हैं और कई तो अल्पआयु में ही चल बसे हैं
पत्रकार- अच्छा—-। पूरा मामला समझ मैं आ गया तभी पुलिस इस अवैध धंधे पर अंकुश नहीं लग पा रही है ?
खबरीलाल- बिल्कुल सही बात है जिस परिवार में प्रदेश के बड़े नेता का आना-जाना हो, पुलिस उस परिवार के सदस्य के खिलाफ कैसे कड़ी कार्रवाई कर पाएगी?
पत्रकार- फिर पुलिस ने उसे आरोपी कैसे बनाया ?
खबरीलाल- उस वक्त पुलिस को यह पता नहीं था कि यह लड़का किस परिवार का है ?
यदि पुलिस ईमानदारी से इस मामले में जांच करें और इस लड़के के तार कहां जुड़े हैं इसकी जांच करें तो बहुत बड़ा खुलासा हो सकता है पर ऐसा लगता नहीं है पुलिस इस मामले में जांच नहीं करेगी ?
पत्रकार- इस पूरे घटनाक्रम से सवाल उठना है कि इतने बड़े स्तर के नेता ऐसे व्यक्तियों के यहां जाते ही क्यों है ? किसी भी व्यक्ति घर जाने से पहले उसके एवं उसके परिवार के सदस्यों के चरित्र के बारे में जानकारी निकाल लेना चाहिए तभी वहां जाएं वरना बाद में ऐसी किरकिरी होती है और पार्टी व सरकार पर उंगली उठती है
खबरीलाल – बिल्कुल सही कहा आपने किसी भी बड़े नेता को कहीं भी जाने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी निकालना लेना चाहिए वरना बाद में कालीख के छिटे उनके दामन पर भी उड़ते हैं
पत्रकार- ठीक है पर इतना तो बता दो कि यह किस क्षेत्र का मामला है
खबरीलाल- धार के छतरी क्षेत्र का, वहां के लोगों को इस पूरे मामले की जानकारी है ।