अवैध हथियारो की फैक्ट्री चलने वाले गिरोह का पर्दाफाश
धार से संजय बाजपेई
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में ऑपरेशन प्रहार के तहत धार पुलिस द्वारा अवैध फायर आर्म्स निर्माता व तस्कर गिरोह के 03 आरोपियो को गिरफ्तार कर 15 नग अवैध 12 बोर के देशी कट्टे, 06 अधबनी पिस्टल, 02 मैग्जीन, 02 जिंदा राउण्ड सहित अवैध फायर आर्म्स निर्माण फैक्ट्री का पर्दाफाश करने में मिली महत्वपूर्ण सफलता।
थाना मनावर पुलिस टीम व्दारा चौकी बाकानेर के गुरुव्दारे के पीछे नाले के पास बने पुराने खंडहर स कुख्यात अवैध फायर आर्म्स निर्माता व तस्कर राहुल पंजाबी (सिकलीगर) सहित 02 अन्य आरोपियो को अवैध फायर आर्म्स फेक्ट्री सहित गिरफ्तार किया।
टीम द्वारा 03 आरोपियों के कब्जे से 15 नग अवैध 12 बोर के देशी कट्टे, 06 नग अधवनी पिस्टल, 02 राउण्ड, 02 मैग्जीन, अवैध फायर आर्म्स निर्माण का कारखाना उपकरण कुल मश्रुका कीमती 1,62,000 /- रुपये को जप्त किया।
गिरफ्तारशुदा आरोपियो में आरोपी राहुल सिकलीगर पर जिला धार के थाना मनावर पर 03 अवैध फावर आर्म्स के अपराध पंजीबद्ध है।कुख्यात आदतन आरोपी राहुल पंजाबी व्दारा अपने साथियों के साथ पुनः अवैध फायर आर्म्स निर्माण कार्य करने पर प्रकरण में धारा 111 (संगठित गिरोह) की गंभीर धारा लगाई गई हैं।
पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर (ग्रामीण) जोन इन्दौर अनुराग व पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (ग्रामीण) रेज इन्दौर निमिष अग्रवाल के मार्गदर्शन व पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में धार जिले में अवैध हथियार निर्माता व तस्करी के कार्य में संलिप्त गिरोह की पतारसी व धडपकड़ हेतु जिले के समस्त नपुअ / एसडीओपी को उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
इसी तारतम्य में दिनांक 19. दिसंबर 2024 को थाना मनावर के बाकानेर चौकी प्रभारी अश्विन चौहान को मुखबीर व्दारा सूचना मिली कि ग्राम बाकानेर में गुरुव्दारे के पीछे नाले के पास बने पुराने खंडहर में अवैध फायर आर्म्स तस्कर राहुल पंजाबी अपने साथियों के साथ अवैध हथियारों का निर्माण कर रहा है।
मुखबिर की सूचना पर से अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनावर श्रीमती अनु बेनिवाल (भा.पु.से) के निर्देशन व थाना प्रभारी मनावर निरीक्षक ईश्वरसिंह चौहान के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए मौके पर घेराबंदी कर दबिश देकर अवैध फायर आर्म्स निर्माण करते 03 व्यक्तियों को रंगे हाथ पकड़ा जिनके कब्जे से मौके पर से 04 देशी कट्टे, 06 अधबनी देशी पिस्टल, 02 जिंदा राउण्ड, 02 मैग्जीन व हथियार बनाने की फैक्ट्री उपकरण लोहे की हथोडी, राउण्ड बनाने का साँचा, लोहे की संडासी, ड्रील मशीन, ग्लाईडर मशीन, पिस्टल के फर्म, लोहे की नाल के टूकडे, स्प्रिंग, छैनी, लोहे के पतरे आदि को विधिवत जप्त कर तीनों आरोपियों के विरूद्ध थाना मनावर में अपराध क्रमांक 985/24 धारा 25,27, 25(1-AA) आर्म्स एक्ट व 111(2) (b), 111 (3) बीएनएस का पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया। 03 आरोपियों से पुछताछ करते उनके व्दारा बनाई गये कुछ देशी फायर आर्म्स खंडहर में व उसके आसपास छिपाकर बैचने हेतु रखना बताया गया। बाद पुलिस व्दारा मेटल डिटेक्टर के साथ पुनः घटना स्थल खंडहर पर जाकर सर्चिग की गई तो वहाँ से कुल ।। नग अवैध देशी कट्टे जप्त किये गये। इस प्रकार आरोपियों के कब्जे से कुल 15 नग अवैध 12 बोर के देशों कट्टे. 06 अधबनी पिस्टल, 02 राउण्ड, 02 मैग्जीन, अवैध फायर आर्म्स निर्माण का कारखाना उपकरण कुल मश्रुका कीमती 1,62,000 – रुपये को जाम किया।
पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना एवं पुलिस महानिरीक्षक इन्दीर (ग्रामीण) जोन इन्दौर अनुराग व पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (ग्रामीण) रेंज इन्दौर निमिष अग्रवाल व्दारा धार पुलिस व्दारा किये गये उक्त कार्य की सराहना की गई हैं एवं टीम को उचित पुरुस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
गिरफ्तार आरोपियो के नाम
1 राहुल पिता किशोरसिंह पंजाबी जाति सिकलीगर उम्र 31 वर्ष निवासी सिकलीगर मोहल्ला बाकानेर थाना मनावर जिला धार
2 जगतसिंह पिता सेवासिंह भाटिया जाति सिकलीगर उम्र 32 वर्ष निवासी सिकलीगर मोहल्ला बाकानेर थाना मनावर जिला धार
3 अजयसिंह पिता भगतसिंह सिकलीगर उम्र 20 वर्ष निवासी सिकलीगर मोहल्ला बाकानेर थाना मनावर जिला धार
जप्त मश्रुका का विवरण
तीनों आरोपियो से मौके से 04 देशी कट्टे, 06 अधबनी देशी पिस्टल, 02 जिंदा राउण्ड, 02 मैग्जीन व अवैध फायर आर्म्स निर्माण के उपकरण
कुल 15 नग अवैध 12 बोर के देशी कट्टे, 06 अधबनी पिस्टल, 02 राउण्ड, 02 मैग्जीन, व आर्म्स निर्माण फैक्ट्री के उपकरण कुल मश्रुका कीमती 1,62,000/- रुपये
आरोपियो की निशादेही से 11 नग अवैध देशी 12 बोर के कट्टे
सराहनीय कार्यवाही- आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी मनावर निरीक्षक ईश्वरसिंह चौहान, उनि अश्विन चौहान, आर. राहुल बांगर, आर. अंकित, आर. जितेन्द्र जामकर, आर. राकेश, म.आर. फुलवंती की महत्वपूर्ण भूमिका रही।