कार्यक्रम में नहीं बुलाने पर विधायक ने जताई नाराजगी
मांडू सोनू यादव । कई सालों से दुर्घटनाओं के लिए कुख्यात ,हत्यारा घाट,मौत का सफर जैसे कई नामों से प्रचलित गणेश घाट के बाय पास सड़क के उद्घाटन पर धरमपुरी के विधायक कालू सिंह ठाकुर की अवहेलना की।
विधायक मीडिया प्रतिनिधि निलेश माहेश्वरी ने बताया कि विधायक जी पिछले कई सालों से क्षेत्र में हो रही दुर्घटनाओं पर कई बार मौके पर जाकर सम्बंधित अधिकारियों , जिसमें कलेक्टर,एस पी, पुलिस महकमा, स्वास्थ्य विभाग एवं टोल कंपनी को कई बार सड़क निर्माण के लिए कहा। यहां तक विधायक ठाकुर ने कई बार घायलों को अपने निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया एवं आर्थिक मदद की। पर जब नए रोड का उद्घाटन हुआ तब विधायक जी को नहीं बुलाया गया।
जिससे विधायक ठाकुर बहुत आहत हुए।
विधायक जी ने फोन पर चर्चा में बताया कि उन्हें कोई सूचना ना तो टोल कंपनी ना ही सरकारी महकमे ओर ना ही संगठन से मिली।।
जब की भाजपा के कई बड़े,पदाधिकारी, मंत्री ,मौजूद रहे लेकिन किसी ने भी विधायक कालू सिंह ठाकुर से बात नहीं की।
इस तरह के कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक का ना दिखना कौतूहल एवं चर्चा का विषय रहा।विधायक जी ने कहा कि इस कार्यक्रम में आमंत्रण नहीं मिलने से मेरी गरिमा पर प्रहार हुआ है।मैं उच्च लेवल भोपाल में जाकर संगठन एवं विधानसभा में इस मुद्दे को रखेंगे।