काकी की रसोई में बनने वाली ज्वार मक्का की रोटी और चने की भाजी का स्वाद लेंगे विदेशी मेहमान इसके लिए पर्यटन विभाग ने पूर्ण तैयारी कर ली है
मांडू की प्राचीन और ऐतिहासिक इमारत के साथ मांडू की प्रसिद्ध खुर्सानी इमली और सीताफल से बने व्यंजनों का स्वाद लेंगे विदेशी मेहमान
भारतीय संस्कृति के अनुरूप होगा विदेशी मेहमानों का स्वागत तुलसी की माला और चंदन से तिलक कर विदेशी मेहमानों का स्वागत मालिया अर्पण कर
होगा भव्य स्वागत
ट्रेडिशनल फूड के अलावा यूरेशियन फूड भी मेनू में शामिल रहेगा विदेशी मेहमानों का यूरेशियन ग्रुप 27 नवंबर को शाम 4:00 बजे जहाज महल पहुंचेगा यूरेशियन ग्रुप में 16 कंट्री 13 अंतरराष्ट्रीय संगठन के 200 डेलिगेट्स शामिल होंगे अतिथि देवो भव की थीम विदेशी मेहमानों का स्वागत किया जाएगा रात्रि 9:00 बजे बाद यह मेहमान पुनः इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगे इधर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं
सीताफल सिंघाड़ा और ट्रेडिशनल फूड रहेंगे शामिल
पर्यटन विभाग इस बार मेहमानों को कुछ नया पेश करना चाहता है इसके लिए मालवा के प्रसिद्ध शीत ऋतु का राजा सीताफल सिंघाड़ा और कुछ ट्रेडिशनल फूड का स्वाद विदेशी मेहमानों ले सकेंगे
तुलसी की माला और चंदन से तिलक
मालवा रिसोर्ट के प्रबंधक इलियास खान ने बताया कि इस बार विदेशी मेहमानों का चंदन तिलक और तुलसी की माला से स्वागत किया जाएगा इसके साथ ही क्षेत्रीय आदिवासी लोक नृत्य दल भी स्वागत की बेला में शामिल रहेगा रात्रि भोजन के दौरान संगीत का
आयोजन विभाग द्वारा किया जा रहा है साथ ही कई की रसोई से मक्का,ज्वार, बाजरे की रोटी के साथ चने की भाजी रखी गई है मक्का और ज्वार की रोटी आदिवासी महिलाओं द्वारा तैयार की जाएगी
लाइट एंड साउंड जहाज महल और अन्य महलों का भ्रमण
विदेशीमेहमान सर्वप्रथम मांडूके जहाज महल पहुंचेंगे जहां जिलाप्रशासन द्वारा अतिथि देवो भव कीथीम पर परंपरागत रूप से तिलक और हार पहना कर स्वागत किया जाएगा । जहाज महल भ्रमण कर लाइट एंड साउंड के माध्यम से मांडू के इतिहास से रूबरू होंगे इसके अलावा मांडू काजामा मस्जिद और सराय महल भी दिखाया जाएगा विदेशी मेहमानों को मांडूके शताब्दी पुराने इतिहास गाइडों द्वारा बताया जाएगा
मेहमानों के स्वागत के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी
पर्यटन नगरी माडू में विदेशी मेहमानों के यूरेशियन ग्रुप के मांडूआगमन को लेकर तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है नगर निकाय के अमले के द्वारा पूरे नगर की साफ सफाई और दीवारों पर मांडने मांडे जा रहे हैं विदेशी मेहमानों को सब कुछ अच्छा दिखाने के लिए महलों के आसपास अतिक्रमण हटाए गए हैं वहीं खराब सड़कों पर पेंचवर्क किया जा रहा है
G20 में मांडू ने की थी विदेशी मेहमानों की मेजबानी
पिछले वर्ष g20 सम्मेलन के दौरान मांडू दो बार विदेशी मेहमान मजबानी कर चुका हैं
मांडू के ऐतिहासिक सौंदर्य और वैभवता से डेलिगेट्स काफी प्रभावित हुए थे इस बार पुनः मांडू को यूरेशियन ग्रुप के विदेशी मेहमानों की मेजबानी अवसर मिला है जिसके लिए मांडू पूरी तरहसे तैयारहै
सुरक्षा के रहेंगे पुख्ताइंतजाम
पर्यटन नगरी मांडू में विदेशी मेहमानों को आगमन को देखतेहुए सुरक्षा व्यवस्था केमाकूल प्रबंधकिए जाएंगे सुरक्षा कीदृष्टि देखते हए जहाज महल पर विदेशी मेहमानोंकी एंट्री पर्यटकों कीएंट्री बंद कर दी जाएगी इसकेसाथ ही चप्पे चप्पे पर पुलिस का पहरा रहेगा