देशधारमध्यप्रदेशमुख्य समाचारराज्य

मांडू बहुत अच्छा है और अद्भुत हैं यहां की जल संरचनाएं = रानिल विक्रमसिंघे

मांडू बहुत अच्छा है और अद्भुत हैं यहां की जल संरचनाएं = रानिल विक्रमसिंघे

मांडव से सोनू यादव की रिपोर्ट

मांडू बहुत अच्छा है और अद्भुत है यहां की जल संरचनाएं यह बात मांडू भ्रमण के दौरान श्रीलंकाके पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमशिंगे कही उन्होंने मांडू के ऐतिहासिक वैभव और शताब्दी पुराने इतिहास को जाना और ऐतिहासिक इमारत का भ्रमण किया पूर्व राष्ट्रपति प्रोटोकॉल के तहत बाय कार 12 बजे मांडू के खुरासानी विला पहुंचे जहां चाय नाश्ता लेकर रेस्ट हाउस में ही लगे इमली के विशाल पेड़ को देखा और इसकी प्रशंसा की इसके पश्चात रानी रूपमती और जहाज में भ्रमण किया और शाम 4:00 पुनः इंदौर के लिए रवाना हुए वीआईपी प्रोटोकॉल के तहत सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखने को मिले खुर्सानी विला रेस्ट हाउस पर जिला कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने विदेशी मेहमानों की अगवानी की

खुरासानी इमली की मोटाई नापी

पूर्वराष्ट्रपति ने खुरासानी विला परिसर में स्थित विशाल शताब्दियों पुराना खुर्सानी इमली के पेड़ को देखकर उसकी मोटाई नापवाई जिसे देख वह आश्चर्यचकित हो गए यहां मांडू की इस इमली का स्वाद भी उन्होंने चटकारा लिया

रानी रूपमती का इतिहास और नर्मदा के दर्शन

पूर्व राष्ट्रपति 12:00 बजे खुर्सानी विला पहुंचे वहां से सीधे रानी रूपमती पहुंचे जहां गाइड जावेद कुरैशी ने उन्हें रानी रूपमती इतिहास को साझा किया रानी रूपमती और बाज बहादुर की अमर प्रेम कहानी सुनकर वह काफी प्रभावित हुए दिलचस्पी से इतिहास की इस गौरव गाथा को सुनते रहे इसके पश्चात गाइड ने रूपमती महल से नर्मदा के दर्शन करवाए पौराणिक कथाएं सुनाई रानी रूपमती और बाज बहादुर की कहानी सुनाने के पश्चात वह अपनी पत्नी से कुछ वार्तालाप करते नजर आए

स्कूली बच्चों के आग्रह पर उनके साथ सेल्फी

रानी रूपमतीभ्रमण कर पूर्व राष्ट्रपति का काफिला महल से नीचे उतरा तो वहां खरगोन जिले से मांडू भ्रमण के लिए आए शारदा बालशिक्षा निकेतन स्कूल बच्चों ने सेल्फी के लिएआग्रह किया तो बिना हिचक उनके साथ सेल्फी लेकर उन्हें शुभकामनाएं दी बच्चों ने भी खुशी जाहिर की

जहाज महल और यहां की जल संरचनाएं

रानी रूपमती भ्रमण के बाद पूर्व राष्ट्रपति का काफिला मांडू की आदर्श इमारत जहाज महल पहुंचे यहां पर उन्होंने जहाज महल के मतलब को जाना और जल संरचनाओं को देखकर उसकी प्रशंसा की जहाज महल हिंडोला महल चंपा बावड़ी शाही हमाम के साथ तवेली महल संग्रहालय का अवलोकन किया वही तवली महल पर लंच किया

प्रशासनिक अधकारियों में संयुक्त कलेक्टर शाश्वत शर्मा धार पीतमपुर एसडीएम संदीप गुर्जर धामनोद एसडीओपी मोनिका सिंह
इंदौर कमिश्नर एसडीओपी राजेश सुलिया संयुक्त कलेक्टर वसीम अहमद भट्ट नायब तहसीलदार राहुल गायकवाड मांडू थाना प्रभारी राम सिंह राठौड़ सहित पुलिस प्रशासन और स्थानीय प्रशासन का पूरा अमला तैनात रहा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button