धार
वेलसिंह भूरिया ने गरीब मजदूर के साथ बैठ कर खाना खाया एवं चर्चा कर हाल चाल जाना
वेलसिंह भूरिया ने गरीब मजदूर के साथ बैठ कर खाना खाया एवं चर्चा कर हाल चाल जाना
सरदारपुर से सरदारपुर पाटीदार की रिपोर्ट
आज की ग्राम पटोलिया में अपने भ्रमण के दौरान खेत पर काम कर रहे हैं मजदूर भेरू सिंगार से मिलकर चर्चा करें एवं उसके साथ बैठकर खाना खाया पूर्व में भी भूरिया गरीब एवम पिछड़े लोगो के साथ खुल कर मदद करने के लिए जाने जाते है वेलसिंह भूरिया ने विधायक रहते हुए कई गरीब परिवार में इलाज एवम सादी के लिए आर्थिक मदद की है कई गरीब परिवार में परिवार के सदस्य की मृत्यु होने पर भी मृत्यु भोज के लिए आर्थिक एवम भोजन सामग्री की खुल कर बिना किसी राजनीतिक भेदभाव के मदद की है इसीलिए वेलसिंह भूरिया को जमीनी नेता कहा जाता है भूरिया सहज सरल रूप के लिए भी जाने जाते हैं अभी लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर जनता से रूबरू हो रहे हैं